दोस्तों आज हम आपके लिए
लाये है कि किस तरह से पुलिस वेरिफिकेशन हम करा सकते है वो भी ऑनलाइन बस इसके लिए
आपके पास सिर्फ इंटरनेट कि सुविधा होनी आवश्यक है यह बहुत ही सरल तरीका है बहुत ही
आसन तरीके से आप घर पर बेठे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है|
![]() |
https://hindi-update.blogspot.com/ |
तो चलिए हम जानते है कि ये
क्या होता है और इसे किस प्रकार apply कर सकते है और इसके क्या क्या फायेदे होते
है और ये हमें कब apply करवाना चाहिए|
Police Verification/पुलिस वेरिफिकेशन क्या है...?
यह जानने के लिए आपको इस
पोस्ट को ध्यान से पड़ना होगा तो चलिए जानते है कि पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है|
इससे पहले हम इस बात को शुरू करे हम आपको ये बता दे कि पुलिस वेरिफिकेशन दो तरीके
से होता है पहला तो ऑनलाइन जो आप किसी e-mirta से या फिर खुद से कर सकते है और दूसरा
ऑफलाइन होता है जिसको आप पुलिस स्टेशन जाकर एक फॉर्म भरकर इस प्रकिर्या को पूरा कर
सकते है|
दोस्तों हम आपको ये बता दे
पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता है कि
आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है| और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका
लोगो से केसा व्यव्हार है अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र
प्रमाण होता है|
Also Read....पेन कार्ड कैसे apply करे
Also Read....पेन कार्ड कैसे apply करे
क्यों पड़ती है पुलिस वेरिफिकेशन कि जरुरत...?
दोस्तों हम आपको ये बता दे
कि इसकी क्यों जरुरत पड़ती है इसकी जरुरत आज के टाइम में लगभग सभी को पड़ती है क्यों
ये सर्टिफिकेट उसके लिए जरुरी है जो कि किसी सरकारी या फिर किसी निजी संस्था में
काम करना चाहता है या फिर कर रहा है क्यों कि आज के टाइम में सरकारी और निजी
संस्था वाले इसके बगेर आपको नोकरी पर नहीं रखते और अगर रख भी लिया हो तो आगे जाकर इसकी मांग जरुर करेगे|
![]() |
https://hindi-update.blogspot.com/ |
पुलिस वेरिफिकेशन में क्या लिखा होता है ..?
जब हमको ये सर्टिफिकेट मिल
जाता है तो उसमे आपके बारे में लिखा होता है आपका नाम आपका घर का पता और यह भी
लिखा होता है कि आपका पुलिस में कोई गलत रिकोर्ड तो नही है और इसके साथ ही ये भी
लिखा होता है कि यह सर्टिफिकेट कहा कहा पर काम आता है| इसकी पूरी जानकारी उसमे दी
हुई होती है|
पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन
भरने कि सुविधा लगभग सभी राज्यों में शुरू कर दी गयी है आप इसको अपने घर से या फिर
किसी e-mirta से ऑनलाइन भरवा सकते है और जहा पर ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कि सुविधा
नही है वो लोग पुलिस स्टेशन में जाकर apply करा सकते है और वह से ही सर्टिफिकेट
प्राप्त कर सकते है|
कौन-कौन से जरुरी कागज है apply करने के लिए
यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन
करवाने जारे है तो आपको अपने साथ कुछ जरुरी दस्तावेज को लेकर जाना होगा जिससे आपको
किसी तरह कि कोई परेशानी न हो जो कि यह है -----
- सरपंच चरित्र प्रमाण
पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- voter id
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेन कार्ड
ये खुच जरुरी कागजात है जो
आपको Police verification form भरने के लिए जरुरी होगे|
Police verification form ऑनलाइन केसे भरे -----
यदि आप पुलिस verification
form को अपने आप खुद से ही भरना चाहते है तो आपको form भरने के लिए इसकी सरकारी
website पर जाना होगा या फिर हमें ने भी इसका डायरेक्ट लिंक दिया है इस पर क्लिक
करे ......
- Ø फिर उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन form खुल जायेगा |
- Ø इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सारी जानकारी को अच्छे से और सही से भरकर एक बार फिर check कर ले
- Ø उसके बाद submit बटन पर click करे और अपना form submit करे |
इस तरह से आप अपना पुलिस
वेरिफिकेशन form को खुद भर सकते है वो भी ऑनलाइन और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते
है|
यही आपको पुलिस वेरिफिकेशन form
ऑनलाइन भरने में किसी तरह कि दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है या
फिर आपका form भर ही नहीं पा रहा है तो आप इससे ऑफलाइन भी apply कर सकते है|
ऑफलाइन apply करने के लिए
आपको किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर form भरना होगा|
दोस्तों अगर इसके बाद भी
कोई किसी तरह कि परेशानी होती है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है|
police verification form, police verification of tenant, police verification for passport process, online police verification for job
4 Comments
Nice Article but i don't know hindi
ReplyDeleteVery Nice
ReplyDeletevery good and fevorite article in this categories, You are my best informer, Keep it up sir
ReplyDeleteपुलिस चरित्र प्रमाण पत्र नौकरी के लिए हिंदी जानकारी
Room rent par lene k baad real address pe police jaakar verification karti hai kya
ReplyDelete